NCR News: कोलकाता: दस करोड़ के आईफोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

_106359319_mediaitem106359318

Gurugram: अपराध जांच शाखा टीम ने कोलकाता से अमेजन कंपनी की गाड़ी गायब कर उसमें रखे दस करोड के आईफोन गायब करने के मामले में वांछित आरोपी को उपमंडल के सीलखो मोड़ से अवैध हथियार के साथ दबोचा है। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस मिले हैं। आरोपी की पहचान अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। तावडू सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तावड़ू सीआइए प्रभारी मेहेंद्र ने बताया कि गाडी लूटने के मामलों मे वांछित अलीम उर्फ काला पुत्र मुबिन निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़,राजस्थान की अवैध हथियार लेकर नूहं-तावडु रोड सिलखो मोड पर सवारी के इंतजार मे खडे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस मिले। पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2023 में कोलकाता से अमेजन कंपनी की एक गाड़ी गायब हुई थी। इसमें करीब दस करोड़ रुपये के आई फोन रखे हुए थे। कोलकाता के देबरा पुलिस थाने में इस संदर्भ में केस दर्ज है। आरोपी इस मामले में वांछित था। संबंधित थाना पुलिस को अलीम की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों