NCR News: शिक्षा विभाग पर सवाल, छात्रों की दवाइयाँ कबाड़ में मिल रही, जिम्मेदारों का नहीं कोई ध्यान

Greater Noida: बिसरख ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल सालारपुर में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में बच्चों के लिए आई दवाइयां कबाड़ी को बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्रों को बीमारियों से बचाने के लिए दवाइयां स्कूलों के लिए भेजी गई थी। शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छात्रों तक दवाइयां नहीं पहुंची। ब्लॉक संसाधन केंद्र से ही कबाड़ी को दवाईयां बेच दी गई।
छात्रों से दवाइयां को अलग अलग करवाने का काम भी कराया गया। नाम न छापने की शर्त पर एक ने बताया कि कुछ दिनों पहले यहां छात्रों को बीमारी से बचाने के लिए दवाइयां भेजी गई थी। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) से पूरे ब्लॉक में दवाइयों का वितरण होना था। कुछ स्कूलों में दवाइयां का वितरण कर बची हुई दवाइयां को कबाड़ी को बेच दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख चंद्र भूषण प्रसाद का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर जांच कराई जाएगी।
छात्रों से सफाई कराने का भी वीडियो वायरल
सरकार की ओर से करीब 3 साल से निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिससे छात्रों को भाषा और गणित में निपुण किया जा सके। ब्लॉक संसाधन केंद्र सलारपुर में छात्रों से सफाई कराने का भी वीडियो वायरल हुआ है। छात्रों को पढ़ाई न कराकर उनसे सफाई करवाई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है कि सरकार की योजना का शिक्षा विभाग की ओर से मजाक बनाया जा रहा है। छात्र स्कूल में पढ़ाई के लिए आते हैं न की सफाई करने के लिए