गालीबाज चौधरी ने डायल-112 पर किया 434 बार फोन, पुलिस बुलाने पर अब हुई बड़ी कार्रवाई

रजपुरा गांव के निवासी राहुल चौधरी की हरकतों ने पुलिस को परेशान कर दिया है, क्योंकि वह लगातार फर्जी सूचना देकर आपातकालीन सेवाओं की हंसी उड़ाता रहा है। पिछले दस महीनों में राहुल ने यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम पर 434 बार कॉल किए, जिनमें से प्रत्येक कॉल में उसने गाली-गलौज की और पुलिस को झूठी सूचनाएं दीं। राहुल की सूचना के अनुसार, वह हमेशा दावा करता था कि उसके गांव में झगड़ा हुआ है या कोई आपात स्थिति है, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तो उसे सिर्फ गालियां सुनने को मिलती और कोई घटना नहीं मिलती।
कंट्रोल रूम में आए इन कॉल्स ने पुलिस को इतना परेशान किया कि उन्होंने अंततः राहुल के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। राहुल की यह हरकतें जनवरी से नवंबर तक जारी रहीं, और पुलिसकर्मी अब उसे पहचानने लगे थे। पुलिस का कहना है कि राहुल के कॉल्स पर बात करते समय ऐसा लगता था कि वह नशे में था, क्योंकि उसकी आवाज में सामान्य से अधिक गुस्सा और अशिष्टता होती थी।
राहुल ने फोन करने के लिए अपनी मां के नाम पर जारी एक सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था, ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर पाए। सर्विलांस सेल की जांच में यह पता चला कि मोबाइल नंबर की आईडी उसकी मां सुनीता के नाम पर थी, लेकिन असल में यह नंबर राहुल द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने इस सिम कार्ड की जानकारी हासिल करने के बाद यह मामला गंभीरता से लिया और राहुल के खिलाफ झूठी सूचना देने, सरकारी कर्मचारियों को गुमराह करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की।