NCR News: गाजियाबाद हादस बस में लगी आग, बाल-बाल बचीं 16 मासूमों की जान

Ghaziabad News: कौशांबी थाने के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 15-16 बच्चे भी सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाते हुए स्कूली बच्चों को भी बाहर निकाला। आग बुझने के बाद बस को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे कौशांबी थाने के पीछे स्थित श्री रेजिडेंसी इलाके में स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर सभी दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं आसपास मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए पुलिस और दमकल टीम की मदद की। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि शुरूआती छानबीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।