नैनीताल: पुश्तैनी जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस पर सवाल उठाए गए
Sakshi Singh November 14, 2024
हल्द्वानी। भाजपा किसान मोर्चा के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री विनीत कबड्वाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन से जुड़ी एक गंभीर घटना को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि मुक्तेश्वर क्षेत्र में उनकी जमीन पर भूमाफिया की नजर है। उनका कहना था कि दिल्ली में एक आईआरएस अधिकारी और हल्द्वानी में उनका रिश्तेदार एक बैंक मैनेजर मिलकर उनकी जमीन हड़पने की साजिश कर रहे हैं।कबड्वाल ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी जमीन पर लगाए गए एंगल और तार चोरी हो गए थे, और यह चोरी एक सफेदपोश नेता के संरक्षण में की गई। उन्होंने इसके बाद रामगढ़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में भाजपा के नेताओं के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हुआ, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
कबड्वाल ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि धामी सरकार के तहत भाजपा के पदाधिकारी किसानों की जमीनों की सुरक्षा में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने भी इस आरोप का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों की ज़मीनें भी सुरक्षित नहीं हैं।इस प्रेस वार्ता में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने कबड्वाल के आरोपों को गंभीरता से लिया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।