यूपी में डाक विभाग की अनोखी पहल, 5 करोड़ बच्चों का आधार पंजीयन जल्द शुरू

उत्तर प्रदेश में डाक विभाग एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य के लगभग 5 करोड़ बच्चों का आधार पंजीयन और अपडेट करना है। यह अभियान बच्चों के आधार पंजीयन में लापरवाही और अपडेट न होने की समस्या को देखते हुए शुरू किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीयन में आई कमी को ध्यान में रखा गया है। इस अभियान की शुरुआत पहले चरण में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के छह जिलों – लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकर नगर और सीतापुर से होगी। बाद में इस सेवा को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ताकि राज्य के हर जिले तक आधार पंजीयन की यह सुविधा पहुंच सके।
इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए स्कूलों, अस्पतालों और डाक विभाग के कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने विद्यालयों की एक क्रमवार सूची भी तैयार कर ली है, ताकि पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से हो सके। इस अभियान में उपयोग होने वाले उपकरणों जैसे कंप्यूटर सेट, आइरिस स्कैनर और बायोमीट्रिक मशीनों की खरीदारी भी डाक विभाग ने शुरू कर दी है, ताकि अभियान में तकनीकी रुकावटें न आएं और आधार पंजीयन तेजी से हो सके। साथ ही, अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग एक संपर्क नंबर भी जारी करेगा, जिस पर लोग कॉल या मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे पंजीयन संबंधी समस्याओं का समाधान और मार्गदर्शन मिल सकेगा।
यूआईडीएआई के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि बच्चों के आधार पंजीयन में बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर जागरूकता की कमी है। नियमों के अनुसार, बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट दो बार – पहली बार 5 वर्ष की आयु में और दूसरी बार 15 वर्ष की आयु में – कराना अनिवार्य होता है। समय पर अपडेट न करवाने पर 100 रुपये का शुल्क भी देना पड़ता है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के बच्चों के आधार पंजीयन और उनके बायोमेट्रिक अपडेट को सुव्यवस्थित करना है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंच सके।
विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आधार पंजीयन को लेकर अधिक समस्याएं देखी गई हैं। कई ग्रामीण इलाकों में बच्चों के आधार कार्ड को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इस समस्या से निपटने के लिए डाक विभाग की यह योजना ग्रामीण इलाकों में अधिक प्रभावी तरीके से लागू की जाएगी। इसके तहत जिन बच्चों का अभी तक आधार पंजीयन नहीं हो सका है, उनके लिए यह अभियान एक सरल और सुलभ माध्यम बनेगा। आने वाले समय में डाक विभाग इस पर कार्य शुरू कर देगा, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में बच्चों का आधार पंजीयन और अपडेट प्रक्रिया तेजी से पूर्ण हो सकेगा।