जबलपुर: पार्किंग शुल्क मांगने पर महिला पुलिसकर्मियों ने की स्टैंड संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कार स्टैंड पर किराया मांगने को लेकर हुए विवाद में दो महिला सब-इंस्पेक्टरों पर स्टैंड कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, बरेला थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर आरती मंडलोई ने 21 अक्टूबर को सरकारी काम से अपनी कार रेलवे स्टेशन के कार स्टैंड पर पार्क की थी। वापसी पर स्टैंड के कर्मचारी सोनू सिंह ने उनसे पार्किंग शुल्क के रूप में 200 रुपये मांगे। आरती ने अपने पुलिस में होने का हवाला देकर शुल्क देने से इनकार किया, लेकिन कर्मचारी ने सैलरी से पैसे काटे जाने की बात कहते हुए भुगतान का आग्रह किया। जब आरती बिना भुगतान किए जाने लगीं, तो कर्मचारी ने उनकी कार को रोक लिया।
इस पर आरती ने जीआरपी थाने से मदद मांगी, जिसके बाद जीआरपी की एसआई आकांक्षा सिंह अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचीं और कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगीं। घटना के बाद कर्मचारी को जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उसे देर तक बैठाए रखा गया। बताया गया है कि आकांक्षा ने कर्मचारी को धमकी भी दी कि भविष्य में किसी पुलिसकर्मी से पैसे मांगने का गंभीर परिणाम होगा। इस धमकी के बाद कर्मचारी ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपने गांव लौट गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने कहा कि घटना का कारण कर्मचारी द्वारा गाली-गलौज करना था, हालांकि पूरी घटना की जांच जारी है। वहीं, एएसपी प्रदीप शेंडे ने एसआई आरती मंडलोई से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल, दोनों महिला सब-इंस्पेक्टर छुट्टी पर चली गई हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।