गाज़ियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी, आज से शुरू होंगे बैनामे, न्यायिक कार्य फिर भी ठप

IMG_1529

सदर तहसील में स्थित निबंधन कार्यालयों में मंगलवार से संपत्ति रजिस्ट्री का कार्य पुनः शुरू हो जाएगा, लेकिन किसी प्रकार के न्यायिक कार्य नहीं होंगे। तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह कदम जिला जज की अदालत में हुए लाठीचार्ज के विरोध में जारी वकीलों की हड़ताल के मद्देनजर उठाया गया है। हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही, जिसमें वकीलों ने जिला जज अनिल कुमार को हटाने की मांग पर सड़क पर प्रदर्शन कर दो घंटे के लिए जाम लगाया।

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस विरोध के समर्थन में पश्चिम उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति से जुड़े 22 जिलों के वकील मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करेंगे। बार सचिव अमित नेहरा ने स्पष्ट किया कि जिला जज को हटाने तक हड़ताल जारी रहेगी, और यह आंदोलन आने वाले समय में और व्यापक रूप लेगा। इस आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए 16 नवंबर को एक महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के वकील शामिल होंगे।

 

तहसील में रजिस्ट्री कार्य को दोबारा शुरू करने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि संपत्ति के बैनामे का कार्य प्रभावित न हो। हालांकि, न्यायिक कार्य में वकील भाग नहीं लेंगे, और राजस्व से संबंधित मामलों में कोर्ट में उनकी उपस्थिति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों