हौज पाइप में खराबी से डेढ़ घंटे तक रुकी गुवाहटी एक्सप्रेस, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

सोमवार को गुवाहटी एक्सप्रेस कानपुर से आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची, जहां इंजन के हौज पाइप में खराबी आने के कारण ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करने में देरी हुई। दोपहर एक बजे जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आई, तो क्रू मेंबर्स ने पाया कि ट्रेन के इंजन में हौज पाइप फट गया था और अन्य तकनीकी समस्याएं भी थीं। लोको पायलट ने तुरंत रेलवे के स्टाफ को सूचित किया, लेकिन तकनीकी टीम को आने में काफी समय लग गया, जिससे यात्री परेशान होते रहे।
करीब आधे घंटे बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और समस्या का समाधान करना शुरू किया। इस देरी के कारण ट्रेन के यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। अंततः ढाई बजे के करीब टीम ने खामी को दूर किया और गुवाहटी एक्सप्रेस को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस घटना ने यात्रियों को असुविधा का सामना कराया और रेलवे की ओर से समय पर मरम्मत कार्य न होने पर नाराजगी जताई।