“सलमान और शाहरुख के बाद मिथुन चक्रवर्ती को भी मिली धमकी, जानिए पूरी खबर!”

Mithun Chakraborty Get Threats: सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी मिली है। खबर के मुताबिक पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकाया है। मिथुन चक्रवर्ती के भड़काऊ बयान पर माफी मांगने के लिए बोल की नसीहत दी है और कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पछताना पड़ सकता है। उसके दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह धमकी दे रहा है और मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर अपनी डायलॉग बाजी कर रहा है।
मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था भड़काऊ भाषड़
मिथुन चक्रवर्ती ने बीते दिनों उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया था। एक्टर के विवादित बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मिथुन ने अपनी स्पीच में बोला था, “मैं आज एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन-सा स्टेप लेने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। यहां के एक नेता ने कहा था कि हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा।”
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को दी धमकी
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी भरा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में भट्टी ने एक्टर से 10-15 दिनों में माफी मांगने को कहा है। इस वीडियो में शहजाद भट्टी ने कहा है, “आप 10-15 दिन में कोई वीडियो जारी करके माफी मांगो। वीडियो मिथुन के लिए बोला है कि वो मुसलमानों को काट काटूंगा और उनको फेंकूगा। इस मामले में आपको माफी मांगना बनता है। आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके मुस्लिम फैंस भी हैं। उन्होंने भी आपको इज्जत दी है। भले आपकी फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन देखने गए। जो अन्न खा रहे हो इनकी ही वजह से है। आपकी उम्र का इंसान बकवास करता ही है, जिसके कारण बाद में पछताना पड़ता है। आप स्टेज पर चढ़कर जो बदमाश बन रहे हो, मैं वीडियो बनाकर किसी को धमकी नहीं देता। ये रियल लाइफ है कोई फिल्म नहीं। फिलहाल नसीहत यही है कि उस लड़ाई के बारे में मत सोचो जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि उसका नतीजा सिर्फ शर्मिंदगी होगी।”
कौन है शहजाद भट्टी
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को लॉरेस बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। शहजाद भट्टी ने इंस्टाग्राम से मिथुन के लिए वीडियो पोस्ट किया है। इसी अकाउंट पर शहजाद भट्टी ने लॉरेस बिश्नोई की फोटो को लगा कर कई वीडियो और फोटो पोस्ट की हैं। शहजाद भट्टी को पाकिस्तानी कुख्यात बदमाश फारुख खोखर का दाहिना हाथ माना जाता है। इसने ईद के मौके पर बिश्नोई को जेल में वीडियो कॉल की थी थी। साथ ही इसने दावा भी किया था कि सलमान और लॉरेस में समझौता कराने का भी प्रयास इसने किया था।