Devara Part 1 OTT Release In Hindi: Devara: Part 1 की नेटफ्लिक्स पर हिंदी रिलीज़ डेट की घोषणा, जानें कब होगी स्ट्रीमिंग

Devara-Review-696x417

Devara Part 1 OTT Release In Hindi: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवारा पार्ट वन’की हिन्दी भाषा में रिलीज होने की तारीख आ गई है। ‘देवारा पार्ट वन’को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज कर दिया गया है। जूनियर एनटीआर एक्शन एडवेंचर ‘देवारा पार्ट वन’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। ‘देवारा पार्ट वन’फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की। ‘देवारा पार्ट वन’के तगड़ी ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर गिरावट भी नजर आई है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ स्टार्स की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है।

‘देवारा पार्ट वन’ओटीटी पर हिन्दी में कब होगी रिलीज

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवारा पार्ट वन’ इस महीने के पहले हफ्ते में ही 8 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो गई है।  ‘देवारा पार्ट वन’को  नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। नेटफ्लिक्स पर ‘देवारा पार्ट वन’सिर्फ  तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में ही रिलीज हुई है। लेकिन ‘देवारा पार्ट वन’को फैंस हिंदी में देखने का इंतजार कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फिल्म ‘देवारा पार्ट वन’ हिंदी भाषा में 22 नवंबर को रिलीज हो सकती है। हिन्दी में फिल्म ‘देवारा पार्ट वन’को देखने वाले फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

‘देवारा पार्ट वन’की कहानी

फिल्म ‘देवारा पार्ट वन’की कहानी एक तटीय गांव के मुखिया के बेटे देवरा राव के इर्द-गिर्द घूमती है। मुखिया का बेटा तस्करी रोकने के लिए अपने पिता के मिशन को आगे बढ़ाता है। मुखिया के बेटे के सामने विलेन बनकर उसके पिता का दुश्मन भैरा खड़ा रहता है। फिल्‍म में जूनियर एनटीआर डबल रोल कर रहे हैं। वह इस खूनी झगड़े में बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों