NCR News: ग्रैप नियमों की अनदेखी पर तीन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई, नोटिस जारी

hq720 (10)

Gurugram: ग्रैप के नियमों की अनदेखी करने पर तीन बिल्डरों को हरियाणा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोटिस जारी किया है। चंडीगढ़ से आई टीम ने स्थानीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों से छह निर्माणाधीन परियोजनाओं का दौरा किया था। इसमें तीन परियोजनाओं में निर्माण कार्याें से प्रदूषण फैल रहा था। हरियाणा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मानेसर के अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को चंडीगढ़ से एक टीम आई थी। टीम ने स्थानीय अधिकारियों ने साथ छह निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि तीन निर्माणाधीन साइटों पर ग्रैप के नियमों की अनदेखी की जा रही है। इन जगहों पर सीएंडडी को सही तरीके से नहीं रखा गया था और पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा था। कई कमियां मिलने पर टीम ने गंभीरता से लेते हुए तीन बिल्डरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यदि सही जवाब नहीं मिला तो जुर्माना लगाया जाएगा। करीब 200 लोगों ने जीएमडीए, जिला योजनाकार विभाग समेत अन्य विभागों से निर्माण कार्य की मंजूरी ली हुई है। कंपनियों व बिल्डरों ने डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है।

इस पर करीब 100 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड की टीमें लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही है और नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान कर रही है।

बता दें कि शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गाइड लाइन तो जारी हो रही हैं, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। 500 वर्ग मीटर या इससे बड़े प्लॉट धारकों या बिल्डरों को निर्माण या तोड़फोड़ करने से पहले हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डस्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसमें अधिकांश बिल्डर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा प्रदूषण निर्माण कार्यों के दौरान उड़ने वाली धूल के कारण होता है।

शहर की हवा खराब श्रेणी में, एक्यूआई 252 किया गया दर्ज

गुरुग्राम। साइबर सिटी में शनिवार को शहर की हवा खराब श्रेणी में रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 दर्ज किया गया। इसके अलावा विकास सदन का वायु गुणवत्ता सूचकांक-178, सेक्टर-51 का वायु गुणवत्ता सूचकांक-280, टेरी ग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक-238, सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक-281 दर्ज किया गया। इसके अलावा शनिवार को आसमान में हल्की धुंध छाई रही। शहर का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिन आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों