Noida :”ग्रेनो में टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की तैयारी करेगा भूटान का क्रिकेट टीम, 5 दिन रहेगा कैंप”

shahatha-vajaya-saha-pathaka-saparatasa-kapalkasa_3a764c177e353d956f8349d582f74fe6

Greater Noida: अफगानिस्तान के बाद भूटान की अंतरराष्ट्रीय किक्रेट टीम ग्रेनो आएगी। यहां के अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर के मैचों की तैयारी करेगी। टीम ग्रेटर नोएडा में पांच दिन तक रहेगी। इस दौरान तीन अभ्यास मैच खेलने के साथ शिविर में भाग लेगी। यहां तैयारी करने के बाद टीम कतर में क्वालीफायर मैच खेलने जाएगी।

भूटान की टीम के आने से पहले प्राधिकरण स्टेडियम को तैयार करने में जुट गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार टीम 12 नवंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी। 13 से 17 नवंबर तक भूटान राष्ट्रीय पुरुष किक्रेट टीम यहां पसीना बहाएगी।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट साल 2026 में फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किये जाने की उम्मीद है। टी20 विश्व कप 2026 में भी पहले की तरह कुल 20 टीमें भाग लेंगी। अभी तक 12 टीमें कन्फर्म हो गई हैं। लेकिन अभी भी अंतिम आठ टीमों का फैसला होना बाकी है। क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम का चयन अंतिम आठ में होगा। भूटान अंतिम आठ टीम में जगह बनाने के लिए प्रयास करेगा।

अफगानिस्तान की टीम भी कर चुकी वर्ल्ड कप की तैयारी
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान टीम टी-20 व 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी यहां कर चुकी है। दिसंबर, 2015 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया था। तीन साल तक अफगानिस्तान की टीम ने यहां पर जमकर अभ्यास किया। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के साथ एकदिवसीय व टी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी यहां खेली है।

इसके अलावा नामीबिया, जिंबाब्वे ए और बांग्लादेश की टीमों के साथ भी यहां पर अफगानिस्तान की टीम मैच खेल चुकी है। हाल ही में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच मैदान में खेला जाना था,लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। पहली बार भूटान की टीम यहां खेलने के लिए आ रही है।

2003 में टीम ने किया अंतरराष्ट्रीय पदार्पण
भूटान की पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का उपनाम द ड्रैगन्स है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भूटान साम्राज्य का प्रतिनिधित्व करती है। टीम का आयोजन भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड द्वारा किया है। जो 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का संबद्ध सदस्य बना। 2017 में एक सहयोगी सदस्य बन गया। भूटान ने 2003 में एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से आयोजित इमर्जिंग नेशंस टूर्नामेंट में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। तब से टीम ने नियमित रूप से एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंटों में भाग लिया। 2010 और 2012 में विश्व क्रिकेट लीग इवेंट में भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों