‘अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी’, आखिर क्यों भड़क उठी बीजेपी विधायक
जयपुर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं और उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भ्रष्ट हैं और पैसे लेकर काम करते हैं।
विधायक अनिता भदेल ने कहा, “अगर यह स्थिति इसी तरह रही तो मैं इनसे निपटूंगी।” दरअसल, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे, जहां अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल गुस्से में आ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी बिना किसी कारण के लोगों के घरों और गोदामों को सीज कर रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि शाम तक प्राधिकरण के तीनों उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए, और सीज किए गए गैस गोदाम का ताला भी खोल दिया गया।