उत्तराखंड स्थापना दिवस: पीएम मोदी का वीडियो संदेश जारी, नौ नवंबर पर दी शुभकामनाएं और किए नौ आग्रह

उत्तराखंड की रजत जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और एक वीडियो संदेश के जरिए राज्य के विकास को लेकर अपनी उम्मीदों को साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर यह वादा किया था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा, और उनका विश्वास आज भी अडिग है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस विश्वास को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।उत्तराखंड के 25 वर्षों की यात्रा के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यवासियों के साथ अपने विचार साझा किए और उनके सामने 9 विशेष आग्रह रखे। इनमें से 5 अपील उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से की और 4 अपील पर्यटकों से। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में विकास का महायज्ञ चल रहा है, और सरकार इसके लिए निरंतर काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंडवासियों से अपील की कि वे अपनी स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें और आने वाली पीढ़ियों को इन्हें सिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने राज्यवासियों के प्रकृति प्रेम की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि हर महिला के नाम पर एक पेड़ लगाया जाए, और नदी-नालों का संरक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों से जुड़े रहना बहुत जरूरी है, और अपने पुराने घरों को ‘होम स्टे’ के रूप में तब्दील करके स्थानीय आय बढ़ाने के प्रयास करें।प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटकों से भी कुछ आग्रह किए। उन्होंने पर्यटकों से कहा कि जब भी वे पहाड़ों की यात्रा करें, तो सफाई का ध्यान रखें और ‘वोकल फॉर लोकल’ का पालन करते हुए कम से कम 5 प्रतिशत खर्च स्थानीय उत्पादों पर करें। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने और धार्मिक स्थलों पर मर्यादाओं का आदर करने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने राज्य में हो रही प्रगति के आंकड़े भी साझा किए। उन्होंने बताया कि इस साल राज्य का जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा, राज्य की जीडीपी भी तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में जल आपूर्ति में सुधार हुआ है, और अब 16 प्रतिशत घरों में नल से पानी उपलब्ध है, जबकि पहले यह आंकड़ा केवल 5 प्रतिशत था।प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों की भी सराहना की। साथ ही, चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने के प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस साल उत्तराखंड में करीब छह करोड़ पर्यटक आए हैं, और चारधाम यात्रा के दौरान 54 लाख पर्यटकों ने इन स्थानों का दौरा किया, जिससे स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिला है।प्रधानमंत्री ने इस दौरान राज्य के विकास को लेकर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को साझा किया और उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।