राहुल गांधी का BJP पर हमला: ‘संविधान के प्रति बीजेपी की नीयत संदिग्ध,’ दी पांच प्रमुख गारंटी

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोहरदगा और सिमडेगा में चुनावी सभाएं आयोजित कीं, जहां उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और पांच गारंटी देने का वादा किया।
राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह संविधान का अपमान करना चाहती है और आदिवासियों के अधिकारों को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए बना है, विशेषकर आदिवासियों के संघर्ष के कारण। उनका कहना था कि भाजपा आदिवासियों को “वनवासी” कहती है, जबकि संविधान में उन्हें “आदिवासी” कहा गया है। वनवासी शब्द के माध्यम से बीजेपी, आदिवासियों को केवल जंगल में सीमित करना चाहती है, ताकि उन्हें देश चलाने में अधिकार न मिले।
जल, जंगल, जमीन और आरक्षण पर जोर
राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन का लाभ अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को देना चाहती है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की आबादी का हवाला देते हुए कहा कि आदिवासी, ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यकों की भागीदारी बड़ी संस्थानों में बेहद कम है। उन्होंने 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ने और जातीय जनगणना कराने की बात कही, ताकि इन वर्गों को अधिक अधिकार और प्रतिनिधित्व मिल सके।
किसानों का कर्ज माफ करने पर जोर
राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों का नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकारें जहां-जहां रहीं, उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया।
पांच गारंटी का ऐलान
राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर झारखंड की जनता के लिए पांच गारंटी देने का वादा किया:
1. महिलाओं के बैंक खातों में हर माह ₹2500 जमा किए जाएंगे।
2. प्रत्येक परिवार को ₹15 लाख का सुरक्षा बीमा दिया जाएगा।
3. हर परिवार को हर महीने 7 किलो मुफ्त राशन मिलेगा।
4. गैस सिलेंडर ₹450 में उपलब्ध होगा।
5. हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और सभी जिलों में प्रोफेशनल कॉलेज खोले जाएंगे।
राहुल गांधी ने झारखंड की जनता से इन वादों के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की, ताकि झारखंड में विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिल सके।