झारखंड: सड़क हादसों में 4 की मौत, पलामू और सरायकेला में मातम, बिहार के गांवों में शोक का माहौल

झारखंड के पलामू और सरायकेला-खरसावां जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तेज रफ्तार ने चार लोगों की जान ले ली और कई लोग घायल हो गए। पहला हादसा पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुल से नहर में गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के रॉकी कुमार (18) और राहुल कुमार (20) के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल बिट्टू पासवान को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया इलाके में कांड्रा-चौका मार्ग पर हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मरने वालों में शंभु महतो शामिल हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में अन्य चार घायलों का इलाज चल रहा है।
इन दुर्घटनाओं से दोनों जिलों के गांवों में मातम का माहौल छा गया है, खासकर पलामू के लौटानियां गांव में, जहां छठ पूजा के माहौल में खुशियां मातम में बदल गईं।