राजस्थान के DGP ने भेजी चिट्ठी, अब IG या SP नहीं कर सकेंगे पुलिस गर्मियों का तबादला
राजस्थान पुलिस के वे जवान और अधिकारी जो अपने तबादले का इंतजार कर रहे थे, अब उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल प्रदेश में पुलिसकर्मियों के तबादले नहीं होंगे। प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी यूआर साहू ने इस संबंध में सभी रेंज आईजी और एसपी को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि जब तक सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध नहीं हटा लेती, तब तक किसी भी पुलिसकर्मी का तबादला नहीं किया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने तबादलों पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन भजनलाल सरकार के आदेश के बावजूद कई जिलों और संभागों में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने सभी रेंज आईजी और जिला एसपी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि बिना पुलिस मुख्यालय की अनुमति के किसी भी पुलिसकर्मी का तबादला न किया जाए।
बैन के बावजूद आईजी और एसपी स्तर पर हो रहे थे तबादले
पुलिस महानिदेशक (DGP) ने तबादलों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद रेंज और जिलों में तबादले किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अपने आदेश में डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई तबादला अत्यंत आवश्यक हो, तो उसे कारण सहित सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार द्वारा तबादलों पर रोक के बावजूद कई जिलों और रेंजों में पुलिस विभाग में आईजी और जिला एसपी स्तर पर तबादले किए जा रहे थे। जब इस पर पुलिस मुख्यालय में शिकायतें आईं, तो डीजीपी ने इस संबंध में आदेश जारी किया।