शाहडोल: रोटी बनाते वक्त हीटर से लगा करंट, महिला की मौके पर मौत

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में 38 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड़ ने बताया कि महिला, जिसका नाम शशि है और वह संजय बरगाही की पत्नी थीं, अपने घर में रोज की तरह इलेक्ट्रिक हीटर पर रोटी बना रही थीं। रोटी सेकते समय चिमटा पकड़े हुए शशि का हाथ गलती से हीटर की वायर से छू गया, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा और वे तुरंत अचेत होकर गिर पड़ीं।
जब काफी देर तक किचन से कोई आहट नहीं आई, तो घर के अन्य सदस्य किचन में पहुंचे और शशि को अचेत अवस्था में पाया। परिजनों ने तुरंत हीटर बंद किया और महिला को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना के कारणों की पुष्टि की जा सके।