अवैध शराब से भरी पिकअप ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, 48 पेटी शराब बरामद, तीन आरोपी हिरासत में

दमोह जिले की तारादेही पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह शराब जबलपुर से सागर जिले के महराजपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा बरामद की गई 48 पेटी ‘लाल मसाला’ ब्रांड की अवैध शराब और वाहन की कुल कीमत 15 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी तेंदूखेड़ा पुलिस के डायल 100 वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने गोहदर पुल के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने 48 पेटी शराब, एक पिकअप वाहन, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। शराब की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये और पिकअप वाहन की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल अहिरवार, जगत अहिरवार, और अमन सेन शामिल हैं। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।