उपचुनाव में CM योगी का शक्ति प्रदर्शन, छठ पूजा के बाद 8 नवंबर से शुरू होंगी रैलियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। चुनावी दौरों के तहत बुधवार को वह महाराष्ट्र में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस प्रचार अभियान में भाजपा ने पूरी ताकत झोंकने की योजना बनाई है, जो छठ पूजा के बाद विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में सक्रिय होगी। आठ नवंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे।
महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन तीन महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे। वे वाशिम विधानसभा क्षेत्र में रामचरण खोड़े के समर्थन में एक चुनावी सभा करेंगे, इसके बाद तिवसा क्षेत्र में प्रत्याशी राजेश श्रीराम वानखेड़े के लिए जनसभा करेंगे। उनकी तीसरी सभा अकोला जिले के मूर्तिजापुर क्षेत्र में होगी, जहां वह प्रत्याशी हरीश मारोटिअप्पा पिम्पले के लिए समर्थन मांगेंगे। इन सभाओं का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में भाजपा प्रत्याशियों को मजबूती देना है, ताकि पार्टी की स्थिति में सुधार हो सके।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ नवंबर से पश्चिमी यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। योजना के अनुसार, योगी आठ, नौ और 11 नवंबर को कुल नौ जनसभाएं करेंगे। आठ नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में सभाएं प्रस्तावित हैं, जबकि नौ नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में जनसभाएं होंगी। 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवां में वह पार्टी के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति भाजपा के प्रचार अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाएगी।
चुनावी अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने यूपी के विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्रियों को भी नियुक्त किया है, जो अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास करेंगे। इनमें कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं, जैसे कि फूलपुर में राकेश सचान और दया शंकर सिंह, कटेहरी में स्वतंत्र देव, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र, कुंदरकी में जेपीएस राठौर और गुलाब देवी, गाजियाबाद में सुनील शर्मा और कपिल देव अग्रवाल, खैर में लक्ष्मी नारायण चौधरी और करहल में जयवीर सिंह।
सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल प्रचार करेंगे। यहां भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की है ताकि इस क्षेत्र में पार्टी की पहुंच को मजबूत किया जा सके। मझवां में अनिल राजभर, आशीष पटेल और रवींद्र जायसवाल प्रचार में सक्रिय होंगे, जबकि मीरापुर में अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर और केपी मलिक भाजपा का प्रचार अभियान आगे बढ़ाएंगे। इस रणनीति के तहत पार्टी उम्मीद कर रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्रियों की सक्रियता पार्टी को आगामी चुनावों में बढ़त दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।