दमोह में सड़क के गड्ढे बने परेशानी का कारण, वार्डवासियों ने खुद ही भरा चंदा और किए भराई काम

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक नौ में कच्ची सड़क के बड़े गड्ढों ने आवागमन को मुश्किल बना दिया है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं। खासकर बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है, और बच्चों के घायल होने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से कई बार सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अनदेखी के चलते उन्होंने खुद ही चंदा जुटाकर सड़क पर मुरम डालने की पहल की है।
संजय खरे जैसे वार्डवासियों का कहना है कि वे नगर परिषद को टैक्स भी देते हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कच्ची सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब इसमें बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया है। हाल ही में कई बच्चे स्कूल जाते वक्त गिरकर घायल हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।
नगर परिषद के उपयंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नाली का निर्माण पहले ही हो चुका है और सीसी रोड का प्रस्ताव तैयार कर परिषद में शीघ्र रखा जाएगा। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतेंद्र जैन ने कहा कि बजट आने पर सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
फिलहाल, वार्डवासियों ने जनसहयोग से मुरम डालकर समस्या का अस्थायी समाधान किया है, लेकिन कच्ची सड़क की लंबाई और गड्ढों की गंभीरता को देखते हुए यह एक स्थायी समाधान नहीं है।