भोपाल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच, ED ने सीए के कई ठिकानों पर की छापामारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी में स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के चलते छापा मारा है। यह कार्रवाई बुधवार सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई, जब ईडी की टीम चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के निवास पर पहुंची। बीसी जैन, जो “बीसीपी जैन एंड कंपनी” नाम से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म चलाते हैं, पर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी।
छापेमारी के दौरान, ईडी के अधिकारियों ने जैन और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और अकाउंट व ऑडिट से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया। सुरक्षा के मद्देनजर, सीए के आवास के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति न हो।
इसके अलावा, ईडी ने बीसी जैन के चार-पांच अन्य ठिकानों और एक कार शोरूम पर भी तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में ईडी के 15 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, जो दस्तावेजों की गहन जांच में जुटे हैं। यह तलाशी अभियान देर रात तक चलने की संभावना है।