धर्म से परे छठ पूजा: 70 साल से मुस्लिम परिवार निभा रहा आस्था की अनूठी परंपरा

गिरिडीह में छठ पूजा की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की झलक नजर आती है। गिरिडीह सदर प्रखंड के प्रतापपुर में कुर्बान मियां का मुस्लिम परिवार पिछले 70 सालों से इस पूजा को पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ निभा रहा है। इस परिवार में तीन पीढ़ियों से छठ पूजा मनाने की परंपरा चली आ रही है।
कुर्बान मियां की बड़ी बहू, शाहिदा खातून, पिछले दो वर्षों से इस पूजा को कर रही हैं। शाहिदा अपने घर में कार्तिक महीने के दौरान लहसुन-प्याज तक का उपयोग नहीं करतीं, और सभी नियमों का पालन करती हैं। इससे पहले उनकी सास, बनो बीबी, यह पूजा करती थीं, लेकिन अब उम्र और स्वास्थ्य कारणों से वह इसे निभाने में असमर्थ हैं, इसलिए शाहिदा इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।
शाहिदा ने बताया कि उनकी सास की इच्छा के अनुसार, वह इस पूजा को पूरी श्रद्धा से निभाती हैं। इस परंपरा की शुरुआत सुकरी बनो, जो बनो बीबी की सास थीं, ने की थी। संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर सुकरी बनो ने छठ पूजा की शुरुआत की थी। उनकी आस्था का फलस्वरूप, सुकरी को चार संतानें हुईं। उनके बाद बनो बीबी ने इस पूजा को जारी रखा और अब शाहिदा इसे निभा रही हैं।
यह परिवार न सिर्फ छठ पूजा की परंपरा को निभा रहा है, बल्कि इसके माध्यम से सभी समुदायों के बीच सौहार्द और आस्था का संदेश भी फैला रहा है। छठ माता में इस परिवार की गहरी आस्था है, जो उन्हें सालों से एकजुट रख रही है।