लखनऊ विधानसभा के सामने एक महिला ने करी आत्मदाह की कोशिश

गाजियाबाद निवासी एक महिला ने लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की। महिला के आत्मदाह करने से पहले विधानसभा के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया। आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को महिला पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर जीप में बैठाया और हजरतगंज थाने ले जाया गया। जहां पर महिला से पूछताछ की जा रही है।

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने विधानसभा के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया, क्योंकि थाना स्तर पर उसकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया था। वह अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गई थी, लेकिन जनता दरबार में भी उसे प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से उसकी जान बच गई और उसे हजरतगंज थाने से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया। यह घटना प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति उदासीनता की ओर इशारा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *