नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपियों के पैर में लगी गोली
नोएडा फेज-1, फेज-2 थाना पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। फेज-1 थाना पुलिस की मुठभेड़ में मोबाइल लुटेरा साजिद पकड़ा गया। वहीं फेज-2 थाना पुलिस की मुठभेड़ में घरों में चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का बदमाश राहुल निवासी रंगपुर बुलंदशहर पकड़ा गया।
दो बदमाशों की पहचान साजिद और राहुल के रूप में हुई, जिनके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, साजिद के खिलाफ नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में 36 मामले दर्ज हैं, जबकि राहुल के खिलाफ अलग-अलग थानों में छह से अधिक मामले दर्ज हैं।
साजिद को पहले भी नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह फिर लूट करने लगा था। राहुल को भी फेज-2 में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।