Salman Khan Threat: “‘5 करोड़ या मंदिर में माफी…’ सलमान खान को फिर मिली धमकी, जानें पूरा मामला”

process-aws

Salman Khan Threat: सलमान खान के नाम पर एक बार फिर धमकी मिली है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरे मैसेज आए हैं। इन मैसेज में करोड़ों रुपये की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि या तो मंदिर में माफी मांगो नहीं तो 5 करोड़ रुपये दो। ये धमकी विश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गई है। पुलिस ने अब अपनी जांच तेज कर दी है। इससे पहले भी कई बार धमकियां मिलने पर पुलिस ने भाईजान की सुरक्षा कड़ी कर दी थी। वहीं मुंबई के बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट उनके घर पर भी सिक्योरिटी सख्त है।

पहले भी मिल चुकी धमकी

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लगातार धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते भी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान के नाम धमकी भरा ईमेल आया था। उस मेल में दो करोड़ की मांग की गई थी। वहीं कहा गया था कि अगर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार डालेंगे। वहीं अब फिर से धमकी भरा मैसेज आने के बाद सलमान के फैंस भी चिंता में आ गए हैं।

बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियों भरे मैसेज या कॉल्स आते रहते हैं। इसी के चलते उनके घर के बाहर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब दी गई धमकी की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली है। उन्होंने साफ कहा है कि या तो पूरे बिश्नोई समाज से माफी मांगों या फिर पांच करोड़ रुपये दो। वहीं इस मामले में वर्ली पुलिस जांच कर रही है।

घर के बाहर भी हो चुकी फायरिंग

वहीं कुछ दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में क्लीयर कर दिया था कि उनके बेटे ने हिरण को नहीं मारा है। साथ ही कहा था कि जब हमने कोई गलती ही नहीं की है तो हम माफी भी क्यों मांगे। वहीं साल के शुरुआत में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी की गई थी। इसकी भी पूरी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों