दिल्ली का एक यूआई हुआ 400 पार, एनसीआर की हवा भी बेहद प्रदूषित
राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब है। जो सोमवार को और खराब हो गई। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 को पार कर गया है। जो गंभीर श्रेणी में बदलाव का संकेत है। रविवार को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद यह बात सामने आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, कई निगरानी स्टेशनों ने सुबह आठ बजे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसमें आनंद विहार- 434, वजीरपुर- 414, जहांगीरपुरी- 413, रोहिणी- 409 और पंजाबी बाग में 404 दर्ज हुआ है।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर
दिल्ली- 382
नोएडा- 313
गाजियाबाद- 290
गुरुग्राम- 281
फरीदाबाद- 250
ग्रेटर नोएडा- 248
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 5 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व व दक्षिण की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल 5 से 20 किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।