1 डायलॉग से कमाए 6.5 करोड़ रुपये: कमाई का 70% दान किया, शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा फीस!

salman-shahrukh_0

The Matrix Actor: टॉम क्रूज, शाहरुख खान, टायलर पेरी, जेरी सीनफील्ड, ड्वेन जॉनसन जैसे एक्टर्स दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। फिल्मों में एक्टर्स को उनकी डायलॉग बोलने के अंदाज से भी कास्ट किया जाता है, क्योंकि मूवीज में डायलॉग का सबसे अहम रोल होता है। अक्सर फिल्मों में लीड एक्टर्स को कई सारे डायलॉग बोलने होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे एक ऐसा रोल मिला, जिसमें उसे सिर्फ 638 शब्द ही बोलने थे, मगर इतने से काम के लिए एक्टर को जो फीस मिली है, उसे सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन घिसक जाएगी।

एक डायलॉग के लिए मिले 6.5 करोड़

मशहूर फिल्म डायरेक्टर लाना वाचोवस्की की पॉपुलर फिल्म सीरीज द मैट्रिक्स (रीलोडेड और रिवोल्यूशन)के दो पार्ट्स में एक्टर कियानू चार्ल्स रीव्स अहम रोल में थे। इस फिल्म में अपने रोल के लिए कियानू चार्ल्स रीव्स ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी रकम भी वसूली थी। कियानू चार्ल्स रीव्स को इस फिल्म में सिर्फ एक डायलॉग के लिए मेकर्स ने पूरे 1 मिलियन डॉलर यानी 6.5 करोड़ रुपये फीस दी थी। सबसे खास बात ये है कि सिनेमा के इतिहास में किसी एक्टर को इतना भुगतान नहीं किया गया है।

कमाई का 70 फीसदी दिया दान (The Matrix Actor)

फिल्म द मैट्रिक्स में अपने काम से तो एक्टर ने दर्शकों का दिल जीता ही था, लेकिन उसके अलावा एक्टर ने एक और चीज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। पहली फिल्म के लिए कियानू चार्ल्स रीव्स को करीबन 45 मिलियन डॉलर से ज्यादा रकम मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने अपनी फीस का 70 फीसदी दान कर दिया था, इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फिल्म मैट्रिक्स के 2 और 3 की सक्सेस के बाद भी VFX टीम लाखों डॉलर के गिफ्ट्स दिए थे। इसके अलावा अपनी मूवी जॉन विक 4 की स्टंट टीम भी एक्टर ने घड़ियां तोहफे में दी थीं। यहां बता दें कि कनेडियाई एक्टर कियानू चार्ल्स रीव्स को फिल्मी दुनिया का सबसे दानी एक्टर भी कहा जाता है।

शाहरुख-सलमान भी फीस में पीछे

स्क्रीनरेंट के अनुसार, कियानू चार्ल्स रीव्स (Keanu Reeves) ने अपनी हालिया फिल्म जॉन विक 4 के लिए 25 मिलियन डॉलर फीस ली थी। उनके सामने बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख,सलमान ही नहीं प्रभास भी पीछे है, क्योंकि यह सभी स्टार्स एक फिल्म के लिए 18 मिलियन डॉलर तक चार्ज करते हैं। फीस के मामले में सिर्फ साउथ एक्टर रजनीकांत और विजय थलापति आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों