“विद्या बालन का डांस, गिरने के बाद भी फैंस ने किया जबरदस्त समर्थन!”

6de897dacf7229cf9a9a3e21183d35d01729914987475597_original

Vidya Balan Fall On Stage: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3, एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं।   फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अब फैंस के बीच फिल्म का गाना ‘आमी जे तोमर 3.0’ भी आ गया है. इस गाने में विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आई हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. दोनों हसीनाओं ने अपने जलवे से फैंस के इंप्रेस कर दिया है. शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को एक इवेंट के साथ रिलीज किया, जिसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने लाइव परफॉर्मेंस दी, लेकिन यहां पर कुछ ऐसा हुआ जिससे विद्या बालन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 

डांस करते करते स्टेज से गिरीं विद्या बालन

दरअसल, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’  के गाने ‘आमी जे तोमर 3.0’ के लॉन्च इवेंट में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन (Vidya Balan) मंजुलिका के अवतार में पहुंचीं. इस दौरान पहले तो दोनों ही एक्ट्रेसेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और फिर दोनों ही स्टेज पर नजर आईं। इस इवेंट में गाने ‘आमी जे तोमर 3.0’ पर माधुरी और विद्या की लाइव परफॉर्मेंस का इंतजाम किया गया, जिसे उन्होंने पूरा भी किया, लेकिन विद्या बालन डांस करते करते अचानक ही स्टेज से गिर पड़ी।  हालांकि, वह रूकी नहीं. स्टेज पर गिरने के बाद विद्या बालन के चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं दिखा. बल्कि वह उठीं और माधुरी दीक्षित के साथ कदम से कदम मिलाकर फिस से डांस करने लगीं। सोशल मीडिया पर विद्या बालन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहा है।  कई लोग विद्या को रीयल हीरोइन बता रहे हैं, तो कुछ लोग एक्ट्रेस की हिम्मत की दात दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों