पहले चरण के नामांकन में तेजी, चौथे दिन 32 पर्चे दाखिल, दूसरे में शून्य

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। चौथे दिन तक कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं, जिससे नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 57 हो गई है। चुनावी प्रक्रिया के अनुसार, पहले चरण के लिए नामांकन 25 अक्तूबर तक किया जा सकेगा, और इस चरण में मतदान 13 नवंबर को होगा।
मंगलवार को नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार शामिल हैं। पांकी से तीन, जबकि हजारीबाग, पोटका, खरसावां, हटिया, मांडर, और भवनाथपुर से दो-दो उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इसके अलावा, बरही, बड़कागांव, सिमरिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सरायकेला, जगन्नाथपुर, तमाड़, खूंटी, रांची, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, डालटेनगंज, हुसैनाबाद, और गढ़वा से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया।
वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। सोमवार को राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की गई, लेकिन पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा। दूसरे चरण का नामांकन 29 अक्तूबर तक होगा, और इस चरण की स्क्रूटनी 30 अक्तूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है।
इन चुनावों में राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए तत्पर हैं। चुनावी माहौल में प्रत्याशियों की सक्रियता, नामांकन की प्रक्रिया और आगामी मतदान की तैयारियों पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। झारखंड में चुनावी लोकतंत्र की इस प्रक्रिया का गहरा महत्व है, क्योंकि यह राज्य की राजनीतिक दिशा और विकास के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।