HARYANA NEWS: नौकरी लगवाने का झासा देकर परिजनों से 7 लाख रुपये ठगा; पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने

पुलिस सूत्रों की मानें तो शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। उस दौरान शिकायतकर्ता पक्ष से जीजा-साला ने जांच में शामिल होकर अपने बयान दर्ज करवाए जबकि आरोपी विनित को सूचित करने के बाद भी वो जांच में शामिल नहीं हुआ।



बल्ल्भगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने झज्जर जिले के दुबलधन निवासी युवक को नौकरी लगवाने का झासा देकर परिजनों से 7 लाख रुपये ठग लिए। अब युवक के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचा। पुलिस को दी शिकायत में समसपुर निवासी जयभगवान ने बताया कि उसकी बहन कृष्णा की शादी गांव दुबलधन में की हुई है। वर्ष 2022 में उसकी बहन कृष्णा व भांजा सुमित समसपुर उनके घर आए हुए थे। उस दौरान उसकी बहन ने बताया कि सुमित की नौकरी के लिए बात की है और इसके बदले 8 लाख रुपये मांगे गए हैं। इस पर जयभगवान ने कहा कि सुमित को नौकरी लगवा दो, रुपयों का इंतजाम मैं कर दूंगा।

इसके बाद सुमित के पिता रोहताश ने बल्लभगढ़ निवासी अपने परिचित विनित से बातचीत की। इस पर विनित ने कहा कि उसकी जान-पहचान पवन थानेदार से है और पवन की बहन चंडीगढ़ ईएसआई अस्पताल में लगी हुई है। ईएसआई अस्पताल में वो सुमित को क्लर्क की नौकरी दिलवा सकती है और इसकी एवज में 8 लाख रुपये लगेंगे। जयभगवान के अनुसार बाद में सुमित 7 लाख रुपये में मान गया।

इसके बाद दिसंबर में विनित समसपुर आया और जयभगवान से 5 लाख रुपये नकद ले गया जबकि दो लाख रुपये अपने खाते में डलवाए। जयभगवान ने बताया कि पांच लाख रुपये उसने किसी परिचित से उधार लेकर विनित को दिए। इसके बाद लंबा समय बीतने पर भी विनित ने उसके भांजे की नौकरी नहीं लगवाई और न ही उन्हें रुपये वापस दे रहा है।

जीजा-साल जांच में हुए शामिल, आरोपी नहीं पहुंचा

पुलिस सूत्रों की मानें तो शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। उस दौरान शिकायतकर्ता पक्ष से जीजा-साला ने जांच में शामिल होकर अपने बयान दर्ज करवाए जबकि आरोपी विनित को सूचित करने के बाद भी वो जांच में शामिल नहीं हुआ।

अधिकारी के अनुसार

इस संबंध में पुलिस को एक शिकायत मिली थी। इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 निवासी विनित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *