Himachal News: “साइबर अपराधी विदेशों से भी हिमाचलियों को बना रहे शिकार, 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज”

Online-hacking

Cyber Fraud: विदेश में रह रहे हिमाचली भी साइबर ठगों से बच नहीं पा रहे हैं और झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठगी होने पर जीवनभर की पूंजी वापस मिलने की उम्मीद से विदेश में रह रहे हिमाचल के मूल निवासी साइबर थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अब तक इस तरह की करीब तीन दर्जन शिकायतें साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी को मिली हैं।

विदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में भी रह रहे हिमाचली ठगी होने की सूरत पर साइबर पुलिस थाना मंडी को ई-मेल और अन्य माध्यमों से शिकायत भेज रहे हैं। इनके बैंक खाते मध्य जोन यानी मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर जिलों में स्थित बैंकों में हैं। यही वजह है कि साइबर पुलिस थाना इन मामलों में स्थानीय लिंक जुड़ने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल पर ला रही है। अभी तक दुबई समेत अन्य देशों में रह रहे मंडी जोन से संबंधित जिलों के लोगों ने ठगी होने पर शिकायत भेजी है।

बता दें कि साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी अभी एक करोड़ रुपये से अधिक ठगी की धनराशि को शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाने में कामयाब रही है। इसी के चलते अब ठगी का शिकार हो चुके लोग थाना में शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं।

साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी के एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि ठगी की शिकायत मिलने पर शातिर के खाते में जमा धनराशि को फ्रीज करने की त्वरित प्रक्रिया अपनाई जाती है। ताकि शिकायतकर्ता को उसकी धनराशि वापस दिलाई जा सके। देश-विदेश में रहे रहे मंडी जोन के लोगों की ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई अमल पर लाई जाती है।

केस स्टडी

विदेश में रह रहे मंडी जोन से संबंधित एक व्यक्ति ने गृह मंत्रालय के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत अब साइबर पुलिस मध्य जोन के पास पहुंची है। शिकायत में ट्रेडिंग के नाम पर 45 लाख रुपये ठगी होने का आरोप लगाया है। साइबर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और तथ्य जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों