Bigg Boss 18 First elimination: “बिग बॉस 18 का पहला इविक्शन, जानिए क्यों हुईं ‘वायरल भाभी’ बाहर”?

Bigg Boss 18 First elimination: ‘बिग बॉस 18’ से एलिमिनेशन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। पहले वीकेंड के वार में गधराज के अलावा कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था। गधराज के इविक्शन से कुछ फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन बिग बॉस के दूसरे वीकेंड के वार के दौरान घर से हेमा शर्मा का पत्ता साफ हो गया है। इस वीक में ‘बिग बॉस 18’ से 10 लोग नॉमिनेट थे।
‘बिग बॉस 18’ पहला कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट
‘बिग बॉस 18’ के ट्विटर पेज ने घर के पहले सदस्य के बाहर होने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक हेमा शर्मा ‘बिग बॉस 18’ की पहली सदस्य हैं जो इविक्ट हो गई हैं।
इन कारणों से ‘वायरल भाभी’ का बेघर होना तय था
दूसरों के लिए महान बनने की कोशिश
बिग बॉस के घर में पहले दिन हेमा शर्मा ने अपने आपको अच्छा दिखाने के लिए जेल में जाने का फैसला किया था। दरअसल, चाहत पांडे को बिग बॉस ने एक टास्क दिया था। इस टास्क में चाहत को किसी घरवाले को मानाकर उसे जेल में भेजना था। हेमा शर्मा से जब चाहत ने पूछा था तो उन्होंने तुरंत हां बोल दिया था। अपने फैसले के लिए हेमा ने जेल से चाहत पांडे को दोषी बनाने की कोशिश की थी।
हेमा शर्मा का दिखा था दोगलापन
दरअसल, अविनाश मिश्रा के जेल जाने के बाद उनको खाने के मामले में पावर दी गई है। इस दौरान भी सभी घरवालों की तरह हेमा भी अविनाश से माफी न मांगने के लिए कहती है। लेकिन कुछ समय बाद देखा जाता है कि वो जेल के पास जाकर अविनाश से खाना मांगते हुए नजर आती हैं।
तोड़ा घर का अहम नियम
हेमा शर्मा ने बिग बॉस के घर का सबसे अहम नियम तोड़ा था। हेमा शर्मा जब जेल में थी तब उन्होंने अपनी लिपस्टिक से बिन्दी के पत्ते पर नंबर लिखती हुई नजर आईं थी। इसके बाद बिग बॉस से उन्हें वॉर्निंग दी थी।
ओवरएक्टिंग की दुकान
हेमा शर्मा को प्रिमियर वाले दिन सलमान खान के साथ ओवरएक्टिंग करते हुए देखा गया था। स्टेज पर जाते ही वो सलमान खान से जिस तरीके से बात कर रही थी उनको देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि वो घर के अंदर भी ओवरएक्टिंग करती हुई नजर आएंगी।
घर में सबसे कमजोर रहा गेम
हेमा शर्मा का बिग बॉस के घर में सबसे कमजोर गेम दिखा है। हेमा शर्मा जब जेल में थीं तो थोड़ा बहुत बोलती हुई और मस्ती करती हुई दिख रही थीं। जेल से बाहर आने के बाद उनका गेम कमजोर पड़ गया था।