कांग्रेस का बड़ा दांव, यूपी उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट

hdgg

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन में कांग्रेस को गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीटें मिली हैं। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस इन दोनों सीटों पर महिला उम्मीदवार उतार सकती है। खैर विधानसभा सीट से डॉ. चारु केन को कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने की संभावना है, जबकि गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है।

डॉ. चारु केन ने पहले कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थामा था, लेकिन हाल ही में उपचुनाव से पहले वे फिर से कांग्रेस में वापस आ गई हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में वे बसपा से खैर सीट पर दूसरे स्थान पर रही थीं। दूसरी ओर, डॉली शर्मा गाजियाबाद में कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार मानी जा रही हैं।

सपा को गठबंधन के तहत सात सीटें मिली हैं, जिसमें कुंदरकी सीट को छोड़कर बाकी छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा सपा पहले ही कर चुकी है। अब इन चुनावों में महिला प्रत्याशियों की भूमिका अहम हो सकती है, खासकर कांग्रेस की रणनीति के तहत।

 

अखिलेश ने किन सीटों पर किसे उतारा

  • अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा को उतारा है.
  • मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
  • मिर्जापुर की मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है.
  • कानपुर की सीसामऊ से पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.
  • प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है.
  • मुजफ्फरनग की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को टिकट दिया है.
  • अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा है. (इस सीट पर अभी चुनाव नहीं हो रहे हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों