नोएडा: सुपरनोवा बिल्डिंग में रेव पार्टी, नशे में धुत मिले लड़के-लड़कियां, हालत देख पुलिस भी हैरान..,

b8f0cb745539540f93a07b71c5d22c741723266811262275_original

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर हाई प्रोफाइल रेव पार्टी की मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 94 स्थित हाईराइज सुपरनोवा बिल्डिंग में ये रेव पार्टी चल रही थी, जहां पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों को लड़के-लड़कियों को ड्रग और शराब पार्टी करते हुए पकड़ा है. ये छात्र अलग-अलग नामी कॉलेज और यूनिर्सिटी के बताए जा रहे हैं. सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है.

खबर के मुताबिक नोएडा सेक्टर 94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में ये पार्टी 19वें फ़्लोर पर एक फ्लैट में चल रही थी. पार्टी के दौरान किसी शराब के नशे में ऊपर से शराब की बोतल नीचे फेंक दी थी, जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पुलिस भी हैरान रह गई.

नशे में धुत में मिले छात्र
सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डिंग के एक-एक फ्लैट की तलाशी की. इसके बाद पुलिस जब 19वें फ्लोर पर पहुंची तो वहां एक फ्लैट में दर्जनों नौजवान लड़के-लड़किया रेव पार्टी करते मिले. ये सभी अलग-अलग नामी संस्थानों के छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो सब नशे में धुत मिले.

इन छात्रों की उम्र 19-21 साल के बीच बताई जा रही है. इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का कहना है कि नशे में धुत इन लोगों ने ऊपर से शराब की बोतल फेंक दी, वो तो गनीमत थी कि उस वक्त वहां कोई नहीं था. अगर किसी को ये बोतल लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है.

ये मामला नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि छात्रों से 500-500 रुपये लेकर ये रेव पार्टी ऑर्गेनाइज्ड कराई गई. हालांकि पुलिस की ओर स अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों