Bigg Boss 18: अविनाश का चौंकाने वाला एविक्शन, राशन टास्क ने मचाया धमाल

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अब तक के एपिसोड में सबसे ज्यादा मजेदार एपिसोड रहा बीते दिन वाला यानी मंगलवार का। 15 अक्टूबर को आए शो में घर के अंदर तो उथल-पुथल ही मच गई। टाइम ऑफ गॉड वाला टास्क चल रहा था जिसके दौरान घरवाले आपस में ही लड़ पड़े। घर में ऐसा कोहराम मच गया कि देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि बिग शो के बीच में ही अविनाश को घर से बेघर कर दिया गया।
अविनाश अरफीन को नहीं मानते टाइम ऑफ गॉड
बिग बॉस के घर में बीते दिन हड़कंप मच गया। शुरू से ही घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट है जो अक्सर गुस्से में ही रहता है वो है अविनाश मिश्रा। उन्होंने बीते दिन भी वही बवाल किया और राशन को लेकर बवाल मचा दिया। टाइम ऑफ गॉड के कहने के अनुसार ही घर में काम होना था। लेकिन अविनाश ने साफ कह दिया कि वो अरफीन को टाइम ऑफ गॉड ही नहीं मानते हैं। हालांकि ईशा और एलिस ने अविनाश को समझाया भी लेकिन उसे कुछ समझ में नहीं आया।
टाइम ऑफ गॉड ने दो कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
बिग बॉस के घर में बीते दिन राशन को लेकर बवाल मचा। घर में समोसे से लेकर पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक तक आए। शो में बिग बॉस ने खूब सारा राशन मंगवाया और उसके साथ ही ये भी बताया कि ये खतरे वाली नगरी है। वहीं आफरीन को सेफ करते हुए बिग बॉस ने उन्हें पावर दी कि वो दो लोगों के नाम लें जो इस घर से बेघर होने चाहिए। उन्होंने मुस्कान बामने और बग्गा का नाम लिया। लेकिन बिग बॉस ने उन दोनों को एक खास पावर दी।
टाइम ट्रैवल करने वाली तांडव ट्रेन
बिग बॉस के घर में बीते दिन टाइम का ट्रैवल करने वाली तांडव एक्सप्रेस आई जो दो लोगों के लिए खतरा बनेगी। टास्क के अनुसार चाहत और रजत ट्रेन में नहीं चढ़ पाए ऐसे में उन्हें नॉमिनेट किया गया। लेकिन बिग बॉस ने चाहत और रजत तो चांस देते हुए उन्हें दुकानदार बना दिया।
राशन को लेकर मचा बवाल
अविनाश को जब बिग बॉस ने खुद को सेफ करने के लिए दुकानदार बनाया तो उसने इसका फायदा उठाया और शिल्पा शेट्टी को राशन नहीं दिया। अविनाश ने राशन के टास्क पर इतना बवाल मचा दिया कि सभी घर वालों की सर्व सम्मति से अविनाश को बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया। ऐसे में शो के बीच में पहला एविक्शन हुआ जो कहीं न कहीं शॉकिंग था।आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अविनाश और अरफिन की लड़ाई होती है, अविनाश का हाइपर नेचर देख घर के सभी सदस्य उसके खिलाफ हो जाते हैं और उसे ही घर से बाहर करने पर सहमति जताते हैं।