ग्रेटर नोएडा: 2300 हाईटेक कैमरों से पुलिस की निगरानी
ग्रेटर नोएडा: 2300 हाईटेक कैमरों से पुलिस की निगरानी
ग्रेटर नोएडा में नए वर्ष से इंटीग्रेटेड एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) शुरू हो जाएगा। परियोजना के तहत 227.60 करोड़ रुपये की लागत से 357 स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी मदद से क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों सहित हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। प्रथम चरण में 2300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि सारी औपचारिकता पूरी कर इस माह के अंत तक निविदा जारी कर दी जाएगी।
सेफ सिटी परियोजना और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे कैमरे लगाए जाने हैं। इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए शासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी चौराहों, मार्केट, सेक्टरों के गेट पर कैमरे लगाए जाने हैं।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और क्राइम स्पॉट के लिहाज से संवेदनशील 357 स्थान चिह्नित कर लिए है। इसका कंट्रोल रूम प्राधिकरण दफ्तर में होगा। यहां से हर पल नजर रखी जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के जरिए रियल टाइम ट्रैफिक मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
इन स्थानों पर कैमरे लगेंगे
परी चौक, एलजी गोलचक्कर, अमृतपुरम, सेक्टर पी-श्री, सूरजपुर, इंट्री प्वाइंट, गौड़ चौक, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, जगत फार्म सहित सभी गोलचक्कर, मार्केट और सेक्टरों के गेट पर कैमरे लगाए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा, ‘सेफ सिटी परियोजना और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत सर्विलांस कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इस माह के अंत तक निविदा जारी कर दी जाएगी। नए वर्ष में काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण दफ्तर में स्थापित होने वाला कंट्रोल सभी सुविधाओं से लैस होगा।’