पानीपत: रिफाइनरी बाईपास समेत 3 रेल फाटक 12 घंटे बंद, यात्रा बाधित
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी नहर बाईपास समेत बिंझौल गांव और राजनगर कॉलोनी रेल फाटक मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को आठ घंटे बंद रहेंगी। ये तीनों फाटक पानीपत-गोहाना रेल लाइन पर हैं। यहां सुबह आठ से रात आठ बजे तक स्लीपर बदले जाएंगे। उत्तर रेलवे के गोहाना एसएसई ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसको लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत, जीएम रोडवेज व ट्रक यूनियन समेत सभी आधा दर्जन विभागों को पत्र जारी किया है। सबसे अधिक परेशानी रिफाइनरी बाईपास की रेलवे फाटक बंद होने से आ सकती है। यह रिफाइनरी के अलावा, जींद और गोहाना जाने की मुख्य सड़क है। इसका यातायात शहर की सड़कों पर डायवर्ट करने से परेशानी और भी बढ़ सकती है।
उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) द्वारा पानीपत-गोहाना रेल लाइन की आजाद नगर कॉलोनी, रिफाइनरी नहर बाईपास और बिंझौल गांव स्थित रेल फाटक पर मंगलवार सुबह आठ मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। यहां स्लीपर बदले जाएंगे। आजाद नगर कॉलोनी की रेल फाटक बंद करने से इसके साथ लगती राजनगर कॉलोनी व विकास नगर की आवाजाही प्रभावित होगी। वहीं बिंझौल गांव की फाटक बंद होने से गोहाना रोड से बिंझौल, जाटल व शोंधापुर गांव जाने वाले लोगों को दिक्कत होगी। पानीपत रिफाइनरी नहर बाईपास की फाटक बंद होने से गोहाना, जींद और रिफाइनरी आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी रास्ते से जींद, सफीदों व अन्य गांवों की बसें बाधित होंगी।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रिफाइनरी नहर बाईपास पर रेल फाटक से कुछ पहले गोहाना रोड की तरफ गली जाती है। वाहन चालक इस गली से होकर गोहाना रोड पर आ जा सकते हैं। इसके बाद बिंझौल चौक से आगे अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
पानीपत-गोहाना रेल लाइन की आजाद नगर, रिफाइनरी रोड नहर बाईपास व बिंझौल गांव फाटक पर मंगलवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते तीनों रेल फाटक सुबह आठ से रात आठ बजे तक बंद रहेंगी। इसको लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, रोडवेज जीएम व ट्रक यूनियन समेत अन्य अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।