Baba Siddique Murder Case: “बाबा सिद्दीकी के जनाज़े से दूर रहे सलमान खान, क्या सदमे में हैं खान परिवार?”

Baba Siddique Murder Case: सलमान खान और के रिश्ते के बारे में तो सभी को पता ही है। दोनों जिगरी यार थे, और भाईजान तो बाबा की हर पार्टी और इवेंट में पहुंचते ही थे। लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया कि बाबा सिद्दीकी के नमाज-ए-जनाज़ा में सलमान खान नहीं पहुंचे जबकि इसका महत्व वो बहुत अच्छे से जानते हैं क्योंकि दोनों एक ही धर्म से आते हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई और 13 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें तमाम बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची, मगर कोई नहीं पहुंचे तो वो थे सलमान खान। आखिर इसके पीछे की क्या वजह थी ये भी जान लेते हैं।
नमाज-ए-जनाज़ा में शामिल नहीं हुआ खान परिवार
बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या उन्हीं के बेटे के ऑफिस के बाहर कर दी गई। इस खबर ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया। बाबा की अंतिम यात्रा में पूरा बॉलीवुड आया लेकिन नमाज-ए-जनाज़ा जो कि इस्लाम में सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है उसमें खान परिवार यानी सलमान खान और उनकी फैमिली शामिल नहीं हुई। जान लें कि खान परिवार का बाबा सिद्दीकी से दोस्ती का रिश्ता था। सलमान खान के पिता सलीम खान को जब इस बात का पता चला तो वो सदमे में आ गए। हालांकि खान परिवार बाबा के घर तो गया लेकिन नमाज-ए-जनाज़ा में शामिल नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से खान परिवार और सलमान खान इस रस्म में शामिल नहीं हुए। अभी तक सही जानकारी सामने नहीं आई है और न ही खान परिवार ने इस बारे में कुछ कहा है।
बाबा की मौत के बाद सलमान ने छोड़ी शूटिंग
सलमान खान को जैसे ही बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिली तो वो सदमे में आ गए। उस समय वो बिग बॉस वीकेंड का वार की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन अपने दोस्त की मौत की खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत शो छोड़ दिया और शूटिंग छोड़ दी। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों की वजह से सलमान को अस्पताल आने से भी मना कर दिया था। इसके पीछे वजह ये थी कि लॉरेंस बिश्नोई को बाबा की हत्या का जिम्मेदार माना जा रहा है। ऐसे में सलमान खान की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के सभी प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया गया है, हालांकि अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आई है।