Delhi Metro: “DMRC का नया फैसला: स्मार्ट कार्ड बंद, यात्रियों को दिए जा रहे हैं नए कार्ड, जानें क्या है कारण”

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को अब किराए के भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड नहीं मिल रहे हैं। स्मार्ट की जगह पर अब यात्रियों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) दिए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये कार्ड उन्हें जबरदस्ती दिए जा रहे हैं. वहीं इन कार्ड को रिचार्ज और किराए का भुगतान करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि यह कार्ड केवल एयरटेल थैंक्स ऐप से ही रिचार्ज कराया जा सकता है।
इस मुद्दे पर क्या बोला DMRC
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पुराने स्मार्ट कार्ड लोगों को न देने के आरोप को नकार दिया है. DMRC का कहना है कि यात्रियों की इच्छा के हिसाब से पुराने कार्ड भी उपलब्ध है। वहीं, DMRC ने पुराने स्मार्ट कार्ड की तुलना में नए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को अच्छा बताया. DMRC ने कहा कि देश भर के सभी मेट्रो और गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल में भी इस नए कार्ड से किराए का भुगतान किया जा सकता है। केंद्र सरकार भी एक देश एक कार्ड के रूप में एनसीएमसी को बढ़ावा दे रही है।
NCMC कार्ड से यात्रियों को हुई मुश्किल
दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि NCMC कार्ड को टिकट वेडिंग मशीन के जरिए रिचार्ज नहीं कराया जा सकता. इस कार्ड में रिचार्ज सिर्फ एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कराया जा सकता है. इसके अलावा इस कार्ड में 200 रुपये से कम में रिचार्ज भी नहीं होता है. इतना ही नहीं इस कार्ज को एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करने के बाद कस्टमर केयर से वैलिडेट करना पड़ता है, जिसके लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है।