सीरियल किलर कुलदीप गिरफ्तार पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत 5 महीने में पकड़ा

download (3)

आनंद पब्लिक समाचार पत्र, बरेली/उत्तर प्रदेश

‘ऑपरेशन तलाश’ का खुलासा: उत्तर प्रदेश के बरेली में लगातार हो रही महिलाओं की हत्याओं के पीछे छिपा सीरियल किलर कुलदीप आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए कई महीनों की मशक्कत करनी पड़ी। ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत 22 पुलिस टीमों का गठन किया गया, 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, और 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से संदिग्ध का डाटा खंगाला गया। इस प्रक्रिया में सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, जिसके बाद कुलदीप को गिरफ्तार किया जा सका।

कुलदीप का अपराध और गिरफ्तारी: 1 जुलाई 2023 से बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में 45 से 55 साल की महिलाओं की लगातार हत्याएं हो रही थीं। सीरियल किलर कुलदीप ने सुनसान इलाकों में महिलाओं को साड़ी या चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला। सभी हत्याओं में एक ही पैटर्न देखा गया, जिससे पुलिस को यकीन हो गया कि सभी हत्याएं एक ही व्यक्ति द्वारा की जा रही हैं। 2 जुलाई को हुई आखिरी हत्या के बाद ‘ऑपरेशन तलाश’ शुरू किया गया और पुलिस ने 25 किलोमीटर के एरिया में गश्त बढ़ाई।

कुलदीप का अतीत और हत्याओं का कारण: पूछताछ में पता चला कि कुलदीप के पिता ने उसकी मां के जिंदा रहते दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी पत्नी के कहने पर पिता उसकी मां और बहनों पर जुल्म करता था। पारिवारिक परिस्थितियों से कुंठित होकर कुलदीप ने महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया। पुलिस ने कुलदीप के पास से मारी गई महिलाओं के कपड़े, जेवरात, आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। कुलदीप ने 9 हत्याएं कीं, जिनमें से 6 का उसने जुर्म कुबूल कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई: सीरियल किलर कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस ने उसकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है। कुलदीप सुनसान जगहों पर महिलाओं को बंधक बनाकर उनसे यौन संबंध बनाने की मांग करता था, और विरोध करने पर उनकी हत्या कर देता था। हत्या के बाद वह मृतका का एक सामान अपने पास निशानी के तौर पर रखता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों