दुर्गा पूजा पर Poonam Pandey की ड्रेस ने मचाया हंगामा, भड़के यूजर्स !

458499599_18018692450576046_3401648525580544028_n

Poonam Pandey Trolled: ‘निशा’ फिल्म में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। पूनम पांडे हाल ही में दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं, जहां वो वैसे तो लाल रंग का लहंगा पहनकर पहुंची थी, मगर उनके ब्लाउज को देखकर लोग काफी भड़क गए हैं। सोशल  मीडिया पर पूनम पांडे के ब्लाउज को देखने के बाद लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

दुर्गा पूजा में पूनम पांडे का बोल्ड अंदाज

सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुर्गा पंडाल में मौजूद हैं। वीडियो शुरू होता है, तब पूनम लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है और आगे दुप्पटा डाल रखा है। पूनम ने अपने बालों की चोटी बना रखी है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन उनका ब्लाउज का डिजाइन काफी डिप है, सिर्फ एक पट्टी उनके बैक पर दिखाई दे रही है। ऐसे में मां दुर्गा पूजा के पंडाल में इस तरह बोल्ड अंदाज में पहुंचने की वजह से वो लोगों की नजरों में आ गई हैं और लोग उनके ब्लाउज को लेकर उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

पूनम पांडे पर भड़के यूजर्स 

पूनम पांडे अक्सर ही अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में रहती हैं, कभी वो अपना टॉपलेस फोटोशूट करवाती हैं। तो कभी मैच जीतने के बाद न्यूड होने का ऐलान करती हैं। अपनी इन अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से वो लोगों की अटेंशन खींच ही लेती हैं। मगर इस बार दुर्गा पूजा के दौरान अपने डीप नेक ब्लाउज की वजह से पूनम पांडे नेटिजन्स के हत्थे चढ़ गई हैं और वो जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूजा के स्थान पर इस तरह अंग प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

ट्रोलर्स कर रहे कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ऐसे शुभ समय पर ऐसे कपड़े पहनना शर्मनाक है!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘माता के दर्शन करना है या लोगो को अंगप्रदर्शन कर दिखाना है।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘इन लोगो के लिए दुर्गा पूजा कम फैशन शो ज्यादा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा भगवान के मंदिर में फैशन दिखाना जरूरी होता है लोगों को।’ तो एक ने कहा, ‘इतनी पवित्र स्थान पर पूनम को जाने किसने दिया वह भी सिर्फ ब्रा में।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों