Bigg Boss 18: बिग बॉस 18: 5 मास्टरस्ट्रोक ने 2 दिन में किया पूरा गेम उलट-पलट

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बंद सदस्यों को घर में दो दिन पूरे हो गए हैं। इन दो दिनों में ही पूरा गेम पलटता दिखाई दे रहा है। बिग बॉस ने पांच मास्टर स्ट्रोक खेलकर पूरी बाजी बदल दी है। दो दिनों में ही बिग बॉस ने बता दिया है कि ये कोई मामूली गेम नहीं है। यहां कभी बेबसी तो कभी पावर हाथ लगती है। इस बार 18 सदस्य बिग बॉस के घर में कैद हुए हैं। शुरुआती दिनों में ही कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली। वहीं कुछ ने अपनी नौटंकी से ऑडियंस को खूब हंसाया। आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के वो पांच मास्टर स्ट्रोक जिनसे गेम पूरी तरह पलट गया।
चाहत पांडे को जेल
6 अक्टूबर को बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। शो की पहली कंटेस्टेंट टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चाहत पांडे बनीं। घर में जाते ही उन्हें बिग बॉस के मास्टर स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। घर में पैर रखते ही बिग बॉस ने उन्हें जेल की सजा सुना दी। वहीं उन्हें ये भी बोला गया कि अगर वह किसी दो कंटेस्टेंट्स को जेल में रहने के लिए मना लेती हैं तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा।
तेजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा को जेल
वहीं दूसरा मास्टर स्ट्रोक ये ही रहा कि चाहत की जगह घर के दो कंटेस्टेंट्स जेल गए। चाहत ने तेजिंदर सिंह बग्गा और वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा को जेल जाने के लिए मना लिया, जिसके बाद दोनों को चाहत पांडे की जगह जेल जाना पड़ा।
राशन टास्क
राशन पाने के लिए घरवालों को पूरी रात तपस्या करनी पड़ी। इसमें बिग बॉस ने घरवालों को राशन पाने के लिए समय की तपस्या करवाई। टास्क के मुताबिक घरवालों को पूरी रात जागकर दो की टीम में समय की तपस्या करनी थी, समय जितना खुश होगा उतना ही घरवालों को खाने के लिए राशन मिलेगा। टास्क खत्म होने पर 16 डिब्बे राशन मिलना था लेकिन सदस्यों को केवल 6 डिब्बे ही मिल पाए। अब इसी राशन में घरवालों को पूरा हफ्ता काटना है।
जेल की पावर
जेल में बंद हेमा शर्मा और तेजिंदर सिंह बग्गा को बिग बॉस ने स्पेशल पावर दी है। घर का सारा राशन हेमा और तेजिंदर के हाथ सौंप दिया। जेल से ही वह राशन घरवालों को देंगे। वहीं समय-समय पर उनको और भी स्पेशल पावर मिलते रहेंगे। अब जेल में बंद सदस्यों के इशारों पर ही घरवाले चलेंगे।
करणवीर, अविनाश और ईशा को स्पेशल पावर
वहीं बिग बॉस का नया प्रोमो भी सामने आया है। इसमें करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को स्पेशल पावर दी जाती है कि उन्हें किसी एक सदस्य को जेल में हेमा और तेजिंदर के साथ रहना होगा। इस पर वह गुणरत्न का नाम लेते हैं, वहीं अपना नाम सुनते ही गुणरत्न भड़क जाते हैं और जेल में जाने के लिए मना करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गुणरत्न जेल जाएंगे या नहीं।