Bigg Boss18: सलमान के पीछे कौन है असली बिग बॉस? जानिए पर्दे के पीछे की सच्चाई!

Who Is Real Bigg Boss: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल आते हैं कि असली बिग बॉस कौन है, कौन इसका मालिक है बिग बॉस में आवाज किसकी है और भी कई सारे लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस का असली मालिक कौन हैं? किसके इशारे पर ये शो चलता है इसके अलावा भी और कई सारे फैक्ट्स जो लोग जानने के लिए बेताब रहते हैं। चलिए हम आपको देते हैं इन सवालों के जवाब…
कौन है असली बिग बॉस ?
बिग बॉस देखने वालों के मन में ये सवाल तो जरूर उठता है कि आखिर कौन है असली बिग बॉस। जो शो को होस्ट करते हैं यानी सलमान खान या फिर जिनकी बीच-बीच में आवाज आती है? लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनमें से कोई भी असली बिग बॉस नहीं है। जी हां, आपने सही पढ़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस में पैसा नीदरलैंड का मीडिया ग्रुप एंडोमल शाइन लगाता हैं जो एक विदेशी कंपनी है। उसी ने ही अमेरिकन शो बिग ब्रदर बनाया था जिसे शिल्पा शेट्टी ने जीता था। इसी शो के आधार पर बिग बॉस बनाया गया है।
किसके इशारों पर नाचते हैं सलमान खान ?
हालांकि हम यही कहते हैं कि सलमान खान का शो बिग बॉस, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि वो इस शो के मालिक तो हो ही नहीं सकते। इसके पीछे की वजह ये है कि वो खुद इस शो के लिए फीस लेते हैं और मालिक के कहे अनुसार ही काम करते हैं। इस शो को होस्ट करने का जिम्मा को एक्टर का है लेकिन ये भी कहीं न कहीं सही है की उनके हर एक काम और एक्टिविटी स्क्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस शो का असली मालिक तो वही है जिसका सारा पैसा है।
Big Boss की इस आवाज के पीछे कौन
बिग बॉस में बीच-बीच में एक बड़ी ही दमदार आवाज आती है जिसे सभी बिग बॉस कहकर संबोधित करते हैं। कहीं न कहीं लोगो को लगता है कि असली बिग बॉस वही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि वो तो अतुल कपूर की आवाज है जो एक वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर सीजन 1 से लेकर सीजन 18 तक शो को होस्ट करते आए हैं। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी को भी उन्हीं ने होस्ट किया है।