J&K Election News: महबूबा मुफ्ती की बेटी हारी; नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गंठबंधन सरकार सत्ता में
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान हुआ था। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है।
दोपहर चार बजे तक के आए रुझानों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे में कांग्रेस गठबंधन 49, भाजपा 29, पीडीपी तीन और अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं।
उमर को मिला जीत का सर्टिफिकेट
बडगाम से जीतने के बाद उमर अब्दुल्ला को मिला जीत का सर्टिफिकेट।
बिजबेहरा से जीती एनसी
श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट से एनसी के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 33299 वोट मिले हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिता मुफ्ती को 23529 वोट मिले हैं।
नौशेरा सीट पर सुरिंदर कुमार चौधरी जीते
नौशेरा सीट से एनसी के उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 35069 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के रविंदर रैना को 27250 वोट मिले हैं।
यह एक बड़ी जीत है, हम जीत गए हैं: सज्जाद गनी लोन
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, ‘यह एक बड़ी जीत है। हम जीत गए हैं। मैं केंद्र से अपील करूंगा कि वह प्रयोग करना बंद करे। मुझे लगता है कि उन्हें राज्य का दर्जा देना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों को शांति से रहने देना चाहिए।’
उमर अब्दुल्ला ने आवाम का कहा शुक्रिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बडगाम से जीते उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि अभी पूरा नतीजा नहीं आया है, उसके बाद इस पर बात करेंगे। जिस तरह से एनसी को जीत मिली है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी हैं। लोगों ने हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा समर्थन दिया है। अब हमारी कोशिश यह साबित करने की होगी कि हम इन वोटों के लायक हैं।
एनसी को महबूबा मुफ्ती ने दी जीत पर बधाई
चुनाव परिणाम के बीच श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं। अगर यह स्पष्ट जनादेश नहीं होता, कोई सोचता कि कुछ गड़बड़ हो सकती है।
उमर बनेंगे सीएम: फारूख अब्दुल्ला
श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। यहां ‘पुलिस राज’ नहीं बल्कि ‘लोगों का राज’ होगा।
आगे कहा कि हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया स्वतंत्र होगा। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।
डोडा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत
जम्मू कश्मीर में भाजपा 14 सीटों पर जीत गई है और एनसी ने 13 सीटों पर कब्जा कर लिया है। आम आदमी पार्टी ने भी जम्मू कश्मीर में खाता खोला है। डोडा सीट से आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है, भाजपा ने नौ सीटों और कांग्रेस एनसी गठबंधन ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है। जेकेपीडीपी ने एक सीट दर्ज की है।