योगेंद्र यादव हरियाणा में कांग्रेस के लिए हवा, आंधी और सुनामी की उम्मीद कर रहे थे; अब हार पर उन्होंने क्या कहा?

Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। चुनाव से कुछ महीने पहले सीएम बदल दिए गए। टिकट बंटवारे के बाद बागियों की बगावत का भी सामना करना पड़ा। वोटिंग समाप्त होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस की शानदार जीत का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, सभी अनुमान धरे के धरे रह गए।

चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक विश्लेषक और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने एक रैली के दौरान कांग्रेस की आंधी, तूफान और सुनामी आने की बात कही थी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब लोग मुझसे पूछते हैं कि इस चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की क्या स्थिति रहने वाली है तो मुझे सिर्फ तीन स्थिति नजर आती है। पहली कांग्रेस की आंधी, दूसरा कांग्रेस का तूफान और तीसरी सूनामी। इस दौरान लोगों से भी अपने बयान की पुष्टि करने के लिए सवाल पूछे।

अब जब नतीजे सामने आ चुके हैं तो भाजपा समर्थक उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में योगेंद्र यादव ने कहा कि जब ये रुझान नतीजे में बदलते हैं तो कई सवाल उठेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में हर चीज पर सवाल उठेंगे। आम आदमी पार्टी का जहां तक सवाल है तो कांग्रेस ने जब समझौता नहीं किया तो मुझे कोई हैरानी की बात नहीं लगी। क्योंकि उनका हरियाणा में कोई वोट नहीं था।’

योगेंद्र यादव ने कुमारी शैलजा के असंतोष का जिक्र करते हुए कहा, ‘क्या उनका असंतोष हरियाणा के पूरे दलित समाज तक पहुंचा? चुनाव के दौरान मुझे ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं दिया। यह अलग बात है कि उनके समर्थकों ने चुपचाप स्थानीय स्तर पर पार्टी के खिलाफ काम किया हो। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं है।’

आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 35 सीटें जाती दिख रही हैं। अन्य के खाते में पांच सीटें जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों