J&K Election News: डोडा मे खुला AAP पार्टी का खाता; मेहराज मलिक ने 4700 अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की
जम्मू-कश्मीर में मतगणना के बीच आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। जम्मू संभाग में आम Jammu Kashmir Vidhansabah Chunav Result 2024 आदमी पार्टी मेहराज मलिक की जीत हुई है। दूसरे नंबर पर बीजेपी के गजय सिंह राणा हैं। 13-13 राउंड में महराज मेहराज मलिक को 22644 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं।
आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती हो रही है। इसी क्रम में रुझानों के अनुसार हरियाणा में बीजेपी 51 सीटों के आगे बढ़ रही हैं। वहीं बीजेपी 34 सीटों पर है। लेकिन प्रदेश में आम आदमी पार्टी के खाते में एक भी सीट हासिल नहीं हुई। खास बात है कि आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में खाता खोल लिया है। जम्मू संभाग की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राणा से आगे हैं। 13-13 राउंड में महराज मेहराज मलिक को 22644 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं।
नेकां दूसरे नंबर पर रही गजय सिंह
मेहराज मलिक जहां एक ओर पहले और दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गजय सिंह राणा रहे तो वहीं, तीसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब रहे हैं। डीपीएपी के अब्दुल मजीद वानी चौथे नंबर पर रहे।
- मेहराज मलिक: (AAP) 22944
- गजय सिंह राणा (BJP): 18174
- अब्दुल मजीद (DPAP): 12975
AAP नेता ने दी थी प्रतिक्रिया
दिल्ली में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि यह AAP के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और गुजरात में भी हमारे विधायक जीते और फिर हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। अब, अगर जम्मू-कश्मीर की जनता आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को चुनेगी तो यह हमारे लिए ऐतिहासिक होगा।