Entertainment News: Jaya Bachchan ने इस अभिनेत्री को बताया अपनी फ्यूचर बहू, Abhishek Bachchan से होने वाली थी शादी

Jaya reacts on her future bahu: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन पैरिस फैशन वीक में पहुंची थीं, इस दौरान भी लोग ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक के बारे में बात करते नजर आए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की दूसरी शादी की खबर उड़ने लगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन की सास जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जया बच्चन अपनी फ्यूचर बहू के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. यहां मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में जया ऐश्वर्या राय का जिक्र तक नहीं किय।
http://viral video link https://www.instagram.com/reel/C-773r_u5C_/?utm_source=ig_web_copy_link
कौन थी बच्चन परिवार की फ्यूचर बहू
बता दें जया बच्चन का ये वीडियो साल 2002 का है जब अमिताभ बच्चन ने करिश्मा कपूर और अभिषेक की शादी तय कर दी थी. सगाई होने के बाद करिश्मा कपूर और अभिषेक के परिवार ने दोनों की शादी का भी ऐलान किया था। हालांकि किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। जल्द ही करिश्मा कपूर और अभिषेक की सगाई टूट गई। जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लिए थे. बीते कई महीनों से खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच सब ठीक नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक दूसरे से अलग रहे हैं।