Business News: “मंगलवार को सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की दरों में भारी गिरावट – जानें आज का भाव”

Gold_Silver_1695188117170_1695188150826

Business News: नवरात्र के पांचवे दिन अर्थात अर्थात आज 8 अ‍क्टूबर को सोने के भाव मे मामूली गिरावट और चांदी के भाव मे भारी गिरावट देखी गई है. आज सोना लगभग 170 रूपये सस्ता होकर 76875 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 907 रूपये सस्ती होकर 92223 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.

MCX पर गोल्ड सिल्वर की ताजा स्थिति

आज 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 75850 प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ और सुबह 10:00 बजे तक 25951 लाख के ग़ोल्ड के ऑर्डर बुक हो चुके हैं . साथ ही 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 76393 रूपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन होकर खबर लिखे जाने तक 1365 लाट्स के गोल्ड का ट्रेड हो चुका था जिसकी कीमत 2825 लाख थी.

मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 92223 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ओपन हुई और 91450 प्रति किलोग्राम के लो को टच किया है. वहीं 5 मार्च वाली चांदी 94035 रूपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 94074 पर ट्रेड कर रही है

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 4 अक्टूबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसम्बर की डिलीवरी वाला गोल्ड 76045 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि 5 फरवरी वाला की डिलीवरी वाला गोल्ड 76562 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

MCX पर 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 92357 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 94378 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर क्लोज हुई थी.

दिल्ली व अन्य शहरों में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत

आज 8 अक्टूबर 2024 को भारत के विभिन्न शहरों में सोने की कीमत इस प्रकार है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की दर 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है.

मुंबई में भी सोने की कीमतें लगभग समान हैं, जहां 22 कैरेट सोने की दर 70,990 रुपये और 24 कैरेट सोने की दर 77,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 71,040 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की दर 70,990 रुपये और 24 कैरेट की 77,440 रुपये है. वहीं, गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत 71,140 रुपये और 24 कैरेट की 77,590 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों